#ऑटोमोबाइल #कारे

Kia कंपनी का कमाल SUV में नए लांच से पहले 24 घंटो में 10 हजार से ज्यादा बुकिंग

2023 Kia Seltos

SUV कारों की पॉपुलर्टी  लोगों के बीच लगातार बढ़ती जा रही  है. थोड़े समय पहले ही   South korea की   कार   कंपनी Kia ने भारत के बाजार  में अपने मशहूर मॉडल Kia Seltos के नए और बेहतरीन  फेसलिफ्ट मॉडल को पेश किया था. अभी इस एसयूवी के कीमत की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पिछले  14 जुलाई को कंपनी ने इसकी  एडवांस बुकिंग शुरू कर दी हे . जिसे कंपनी के डीलरशिप और ऑफिशियल वेबसाइट से 25,000 रुपये का एडवांस टोकन  अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है. अभी  कंपनी ने ऐलान किया है कि, और उसके  24 घंटे के अंदर  ही इस SUV  के 13,400 UNIT  की बुकिंग दर्ज कर लि  गई है. 

2023 Kia  Seltos  फेसलिफ्ट में सबसे आधुनिक लेवल 2 ADAS सिस्टम का उपयोग किया गया है. इसे 1 फ्रंट और 2 कॉर्नर रियर  कैमरा से लैस किया गया है, साथ साथ  ही  इस SUV  में  स्टैंडर्ड 15 फीचर्स और इसके बड़े वेरिएंट्स में 17 एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. स्टैंडर्ड  फीचर्स के तौर पर इस SUV में 6 एयरबैग और 3 पॉइंट सीट बेल्ट, ABS , BAS , ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, ESC  और VSM  शामिल हैं.


1 Comment

Comments are closed.