SUV कारों की पॉपुलर्टी लोगों के बीच लगातार बढ़ती जा रही है. थोड़े समय पहले ही South korea की कार कंपनी Kia ने भारत के बाजार में अपने मशहूर मॉडल Kia Seltos के नए और बेहतरीन फेसलिफ्ट मॉडल को पेश किया था. अभी इस एसयूवी के कीमत की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पिछले 14 जुलाई को कंपनी ने इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी हे . जिसे कंपनी के डीलरशिप और ऑफिशियल वेबसाइट से 25,000 रुपये का एडवांस टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है. अभी कंपनी ने ऐलान किया है कि, और उसके 24 घंटे के अंदर ही इस SUV के 13,400 UNIT की बुकिंग दर्ज कर लि गई है.
2023 Kia Seltos फेसलिफ्ट में सबसे आधुनिक लेवल 2 ADAS सिस्टम का उपयोग किया गया है. इसे 1 फ्रंट और 2 कॉर्नर रियर कैमरा से लैस किया गया है, साथ साथ ही इस SUV में स्टैंडर्ड 15 फीचर्स और इसके बड़े वेरिएंट्स में 17 एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर इस SUV में 6 एयरबैग और 3 पॉइंट सीट बेल्ट, ABS , BAS , ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, ESC और VSM शामिल हैं.
TATA PUNCH CNG भारत में 7.10 लाख रुपये रेंज में हुई लॉन्च, जानें इंजन व फीचर्स - Humari khabar
07th Aug 2023[…] Kia कंपनी का कमाल SUV में नए लांच […]