#लाइफस्‍टाइल

Dadi Maa Ke Nuskhe: अगर कम उम्र में बूढ़े दिखने लग गए तो अपनाये दादी माँ के घरेलु नुस्के

Dadi Maa Ke Nuskhe

Dadi Maa Ke Nuskhe: अगर कम उम्र में बूढ़े दिखने लग गए तो अपनाये दादी माँ के घरेलु नुस्के :  

पुराने ज़माने की औरते अपनी स्किन को जवान रखने के लिए कुछ घरेलू प्रोडक्ट्स को उपयोग में लेती थी। जिनसे उनका चेहरा बिलकुल साफ़ रहता था और जवान दिखती थी। लेकिन आज के समय में लोग जवान बनाये रखने के लिए एंटी एजिंग कॉस्मेटिक्स  प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हे जिनसे  उनका चेहरे पर थोड़े समय के लिए तो चमक आ जाती  हे लेकिन कुछ ही दिनों बाद चेहरे पर झुरिया पद जाती हे और वो बूढ़े दिखने लग जाते हे |

उसके बाद वो नए नए उपाय ढूंढने लग जाते हे  अगर आप एंटी एजिंग कॉस्मेटिक्स  प्रोडक्ट्स की जगह आयुर्वेद प्रोडक्ट उपयोग करना चाहते हे 

तो आइये  हम आज आपके लिए कुछ कम उम्र दिखने के घरेलू नुस्खे  लेकर आये हे जिनसे आप अपने चेहरे को लम्बे समय  तक स्किन को जवान रख सकते हे |

मुल्तानी मिट्ठी का करे इस्तेमाल: हम आपको बता दें कि स्किन के लिए मुल्तानी मिट्ठी का इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है.इसे लगाने से स्किन की बाहर सतह से ऑयल और गंदगी निकल जाती है. मुल्तानी मिट्ठी ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स और डेड स्किन को दूर करने में भी कारगर है |

इसको लगाने से पहले चेहरे को रुई और गुलाब जल का इस्तेमाल करके अच्छे से पूछ ले। उसके बाद मुल्तानी मिट्ठी का दही के साथ लैप बनाकर चेहरे पर लगा ले और आधे घंटे तक इसको लगाकर रखे इसको आप वीक में 2 बार लगा सकते हे इससे आपके चेहरे से झुर्रिया चली जाएगी और आपका चेहरा जवान दिखने लगेगा |

हल्दी का करें इस्तेमाल : आजकल के लोग सुन्दर दिखने के लिए कई प्रकार के केमिकल और नई ब्रांड्स प्रोडक्ट्स उस करते हे जिनसे उनका चेहरा ख़राब हो जाता हे. इसलिए हम आपको बता रहे हे की हल्दी का उपयोग सदियों से आयुर्वेद में हो रहा हे यहाँ तक की दूल्हे को हल्दी का ही लैप लगाया जाता हे सुन्दर दिखाने के लिए। एंटी-इंफ्लेमेटरी और एस्ट्रिजेंट गुण पाए जाते हैं जो स्किन का निखार बनाये रखने में मदद करता है.

हल्दी को बेसन और दही में मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हे इससे आपके चेहरे पर नेचुरल निखार मिलेगा |

अन्य खबरे:

Energy Drinks के नाम पर कही आप जहर तो नहीं पी रहे हे ?