Department of Personnel and Training (कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग )
नई दिल्ली. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने कुछ सरकारी अधिकारियों के लिए NPS से पुरानी पेंशन स्कीम में शिफ्टिंग के चॉइस के बारे में एक मैसेज जारी किया है. DOPT ने कहा कि NPS की विज्ञापन जारी होने की तारीख से पहले निकाली गई भर्ती के आधार पर नियुक्त वे एआईएस अधिकारी जिन्हें पद पर 1 जनवरी 2004 या उसके बाद सेवा में शामिल किया गया, उन्हें पुरानी पेंशन योजना के दौरान कवर करने के लिए चयन करने का मौका दिया जा रहा है.
13 जुलाई को जारी किए इस अधिसूचना के मुताबिक, अब उन अधिकारियों को भी ओल्ड पेंशन का लाभ मिल सकता है जिनकी नियुक्ति NPS लागू होने की तारीख से पहले की भर्ती के आधार पर हुई. लेकिन, joining बाद में मिलने के कारण ही उन्हें उस समय NPS में शामिल कर लिया गया था .
किस विभाग के कर्मचारियों को मिलेगा फायदा?
Old Scheme plan के तहत कवर किए जाने वाले पात्र कर्मचारियों को लेकर DOPT ने कहा है कि Civil service exam, 2003, 2004 और भारतीय वन सेवा परीक्षा 2003 के द्वारा चयनित हुए एआईएस के मेंबर इस स्कीम के तहत कवर किए जाने के योग्य हैं.