#बॉलीवुड #मनोरंजन

Gadar 2 Trailer Release: सनी देओल ने मचाई पाकिस्तान में गदर, क्या फिर से उखाड़ेंगे हैंडपंप ?

Gadar 2 Movie Review
Gadar 2  trailer ने लोगो का जीता दिल: Gadar 2 के ट्रेलर को बड़े लेवल पर लॉन्च किया गया. बैंड बाजो और नगाड़ों के साथ स्टार कास्ट का स्वागत किया गया. जिसमे अमीषा, सनी और उत्कर्ष समेत पूरी की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी.सनी देओल की फिल्म Gadar 2 का धमाकेदार ट्रेलर फैंस को बहुत अच्छा लग रहा है. पहले पार्ट यानि की gadar ek prem katha में सनी देओल जहां अपनी पत्नी अमीषा पटेल को बचाने पाकिस्तान जाते हैं. वहीं इस बार वो अपने बेटे जीते को बचाने के लिए भारत की बॉर्डर पार करेंगे यह खबर भी पढ़े : OMG 2 : Har Har Mahadev गाने में अक्षय कुमार ने किया शिव तांडव, रिलीज़ डेट 11 august फाइनल Gadar 2 से होगी भिड़ंत