#भारत न्यूज़ #बिजनेस

भारत सरकार ने भेजा Unacademy , Drishti IAS ,Byju’s सहित लगभग 20 कोचिंग सेंटर्स को नोटिस | जानिए पूरा मामला ?

CCPA news

 भारत सरकार  CCPA के द्वारा बच्चो को गुमराह करने के मामले में    Unacademy , Drishti IAS ,Byju’s सहित लगभग 20 कोचिंग सेंटर्स को नोटिस जारी किया है आइये जानते हे पूरा मामला 

Government of India CCPA news : भारत सरकार केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (Central Consumer Protection Authority) के द्वारा बच्चो विज्ञापन के माध्यम से गुमराह करने के मामले में Unacademy , Drishti IAS ,Byju’s सहित लगभग 20 कोचिंग सेंटर्स को नोटिस जारी किया है |
यह निर्णय आईक्यूआरए आईएएस इंस्टीट्यूट और राऊ के आईएएस स्टडी सर्कल पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाने के कुछ ही महीने बाद आया है।

 

CCPA भारत में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की भर्ती परीक्षा की तैयारी कराने वाले दिल्ली के लगभग 20 कोचिंग सेंटर के खिलाफ अनुचित तरीके से करने वाले व्यापार की जांच कर रहा है. यह जांच झूठे विज्ञापनों तथा परीक्षाओं में सफल रहे अभ्यार्थियों की तस्वीरों को एक से ज्यादा संस्थानों में लगाकर अनुचित इस्तेमाल के लिए की जा रही है. CCPA के चेयरपर्सन निधि खरे ने मीडिया को बताया कि 20 में से तीन संस्थानों जैसे राउज आईएएस स्टडी सर्कल, चहल अकादमी और आईक्यूआरए आईएएस पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जा चूका है.

 

भारत में शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Open फ़ोन 1,39,999 रुपये में मिलेगा

 

निधि खरे ने आगे कहा की , ‘‘सफल रहे छात्रों के बारे में जानबूझकर जरुरी जानकारी छिपाने के लिए पिछले डेढ़ सालो में कोचिंग संस्थानों को नोटिस जारी किया था . जिनमे चार केंद्रों पर जुर्माना भी लगाया है, जबकि अन्य मामलों की जांच चल रही है.’’

20 कोचिंग सेंटर्स को नोटिस जारी

CCPA से नोटिस पाने वाले कोचिंग संस्थान आईएएस बाबा , वाजीराव एंड रेड्डी इंस्टीट्यूट, चहल अकादमी, एपीटीआई प्लस, एनालॉग आईएएस, खान स्टडी ग्रुप आईएएस शंकर आईएएस, बायजू आईएएस , श्रीराम आईएएस, अनएकेडमी, नेक्स्ट आईएएस, दृष्टि आईएएस, विजन आईएएस, आईक्यूआरए आईएएस , आईएएस बाबा, योजना आईएएस, प्लूटस आईएएस, एएलएस आईएएस, राउज आईएएस स्टडी सर्कल को नोटिस जारी किया गया है.

 

CCPA रिपोर्ट में कोचिंग सेंटरों का कारोबार लगभग 58,000 करोड़ के पार :

सीसीपीए रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोचिंग उद्योग का कुल राजस्व 58,088 करोड़ रुपये तक है | सालाना 2 लाख से ऊपर छात्र इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की पढाई के लिए कोटा जाते है | वही UPSC की बात करे तो दिल्ली इसका केंद्र माना जाता है |

 

कोचिंग संस्थान करते है झूठे प्रचार :

CCPA रिपोर्ट के अनुसार जैसे ही UPSC और IIT के एग्जाम कम्पलीट के बाद जैसे ही परिणाम घोसित होते है वैसे ही कोचिंग संस्थानों में विज्ञापनों की होड़ लग जाती है | सब अपने अपने छात्रों को बड़ा चढ़ा कर दिखाते है | ज्यादातर समय दूसरे संस्थानों के छात्रों को या पुराने छात्रों को विज्ञापनों में दिखा कर बच्चो को मुर्ख बनाया जाता है | कई कोचिंग संस्थान जान बूझकर मुख्या जानकारी को छिपाकर छात्र के समान रैंक पाने का दावा पेश करते हैं. खरे ने आगे कहा कि ये कोचिंग संस्थान स्पष्ट रूप से यह नहींबता पाते हैं कि सफल हुए छात्र संस्थानों में किन पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कर रहे थे.