#खेल #क्रिकेट #ताजा खबर

India vs Sri Lanka Live Score World Cup 2023: आज भारत World Cup ODI के 33rd मैच में श्रीलंका से टक्कर , भारत की सेमीफाइनल पर नजर

India vs Sri Lanka Live Score

India vs Sri Lanka Live Cricket Score World Cup 2023: आज इंडिया वर्सेस श्रीलंका वर्ल्ड कप 2023 का हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीम टूर्नामेंट में अपने सात मैच खेल चुकी है । जिनमे भारत अब तक अजेय है।

गुरुवार को वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। आज का मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा । दोनों टीमों के बीच टॉस डेढ़ बजे तक होगा। भारत और श्रीलंका का इस टूर्नामेंट में यह सातवां मैच है। टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अजय बानी हुई हे अपने विजय रथ पर सवार है। भारत ने अब तक अपने खेले गए सभी 6 मैचों में जीत हासिल की है। भारत टीम आज श्रीलंका को अपने 7 वे मैच में हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाने की फिराक में होगी। भारत अभी पॉइंट्स टेबल में 2nd स्थान पर काबिज है। वहीं, श्रीलंका की हालत अभी बहुत ख़राब है। श्रीलंका द्वारा खेले गए 6 मैचों में से सिर्फ दो मैच ही जीते हैं। श्रीलंका अभी चार अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। इंडिया वर्सेस श्रीलंका वनडे आमने-सामने की बात करें तो दोनों ने आपस में अभी तक कुल 167 मैच खेले हैं। जिनमे भारत ने 98 जबकि श्रीलंका ने 57 मुकाबलों में जीत दर्ज की है । और एक मैच टाई और जबकि 11 मैचों का नतीजा नहीं निकला।

India vs Sri Lanka Live Score World Cup 2023

 

India vs Sri lanka live score and win probablility

हालांकि अगर वर्ल्ड कप देखा जाए तो भारत और श्रीलंका के बीच में कांटे की टक्कर हुई है। दोनों ने वर्ल्ड कप में 9 मैच खेले हैं और चार-चार बार विजयी हुए हे । और एक मैच बेनतीजा रहा। भारत ने वर्ल्ड कप 2019 में श्रीलंका के विरुद्ध 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। कि दोनों टीम ने 12 साल पहले वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था। भारत तब श्रीलंका को 6 विकेट से मात देकर चैंपियन बना।

India vs Sri Lanka संभावित प्लेइंग 11 :

भारत प्लेइंग 11 :
रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन ,केएल राहुल(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी,
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका प्लेइंग 11 :
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस(कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका

 

अन्य खबरें :

Royal Enfield Bullet 350 भारत में लॉन्च: कीमत ₹1.73 लाख , Dual Channel ABS डिस्क ब्रैक जैसे फीचर नई डिज़ाइन