चीन में Iphone इस्तेमाल पर रोक:
China ने एपल के साथ साथ दूसरे देशों के Device के उपयोग पर रोक लगा दी है। लेकिन यह रोक केवल Government officials पर ही लागू होगी। Government officials से बोला गया कि वह अब ऑफिस में इन डिवाइसों को लेकर नहीं आए और न ही किसी काम के लिए इनका इस्तेमाल करें। यह दावा Wall Street Journal report द्वारा अपनी रिपोर्ट में किया गया है ।
China Government officials को चीन यानि खुद के देश में बने फोन को इस्तेमाल करने के लिए कहा है। The Wall Street Journal रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने अभी Apple के अलावा किसी अन्य Phone Manufacturer का नाम नहीं लिया है। अभी तक Apple ने भी इसके बारे में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, वैसे चीन की सरकार ने अपने official के तोर पर कोई ऐसी जानकारी साझा नहीं की है यह एक रिपोर्ट से मिली जानकारी है |
दरअसल यह जानकारी उससे पहले आयी है जब Apple का ‘वंडरलस्ट’ इवेंट होने वाला है यह कंपनी कैलिफोर्निया में 12 सितंबर को वंडरलस्ट इवेंट करने जा रही है | इस Event में Apple iphone 15 series लांच कर सकता है और साथ ही में एपल वॉच अल्ट्रा 2 और एपल वॉच सीरीज 9 को भी लॉन्च कर सकता है।
Bharat के लिए अच्छी खबर :
आईफोन मैन्युफैक्चरिंग लगभग 18% को भारत में शिफ्ट कर सकता है Apple
Report के अनुसार Apple 2025 में 18% ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग को भारत में शिफ्ट करने की योजना पर विचार विमर्श कर रहा है। Bank Of America की रिपोर्ट के हिसाब से , भारत सरकार की Production-Linked Incentive (PLI) Apple को देश में मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाने के लिए encouraged कर रही है।
Bank Of America ने अपने रिपोर्ट में दावा किया हे कि सरकार की Production-Linked Incentive PLI Apple की नहीं बल्कि भारत की मदद भी कर सकती है। यह Scheme वर्ष 2026 तक Mobile Phone का Domestic Production 3 multiply बढ़ाकर लगभग 126 अरब डॉलर और export 5 multiply बढ़ाकर लगभग 55 अरब डॉलर करने के aim को पूरा करने में मदद करने में कारगर साबित हो सकती है।
अमीरो का देश Dubai : अविश्वसनीय रूप से महंगी चीजें केवल Dubai में मिलती हैं
US: क्या अमेरिका में भी होगी दीपावली की छुट्टी ? Grace meng ने किया दिवाली दिवस बिल पेश - Humarikhabar -World News in Hindi,World Hindi News,
06th Oct 2023[…] […]