#विदेश #ताजा खबर #बड़ी खबरें

Israel Hamas war : Gaza के अस्पताल में सैकड़ों लोग मारे गए , Biden आज इजराइल का दौरा करेंगे

Israel Hamas

Israel Hamas war live updates:

Israel Hamas war: इज़राइल की तरफ से किये गए हमले में Gaza के अस्पताल में सैकड़ों लोग मारे गए, यह हमला तब हुआ जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन इजराइल दौरे पर हैं.।

Jo Biden visit Israel
Today Jo Biden visit Israel ,Israel Palestine Conflict

Israel Palestine Conflict :इजरायल हमास युद्ध को आज 12 दिन हो गए  है. इजरायली सेना ने Gaza  पर अभी तक जमीनी आक्रमण  नहीं शुरू  किया है. उनकी तरफ से अभी  एयरस्ट्राइक जारी है. मंगलवार को गाजा के एक अस्पताल में विस्फोट के बाद कम से कम 500 लोग मारे गए. इस हमले के बाद दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है इस हमले को लेकर हमास ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं पर इजरायली सेना ने इसको  Hamas  का हमला बताया है. Israel PM  बेंजामिन नेतन्याहू ने  बयान जारी किया हे की  उनकी सेना की तरफ से  अस्पताल पर हमला नहीं किया है. | यह क्रूर हमला तब हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो जो बाइडन इजरायल के दौरे पर हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति Biden ने कहा कि वह अस्पताल में हुए विस्फोट और लोगों की मौत से “क्रोधित और बहुत दुखी” हैं।

Israel Hamas war  के अलावा भी इजरायली सेना ने लेबनान में चरमपंथी आतंकवादी संगठन हिजबु्ल्लाह के खिलाफ भी युद्ध छेड़ हुआ है. इजरायली सेना एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह के ठिकानों और बंकर्स पर लगातार बम बरसा रही है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति Jo Biden Israel Hamas war के बीच आज इजरायल के तेल अवीव पहुंचने वाले हैं. जो बाइडन इसके बाद जॉर्डन भी जाने वाले थे . लेकिन हमास में एक अस्पताल पर हमले के बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.

दरसअल यह हमला Gaza City के एक अल-अहली अस्पताल पर किया गया था यह एक अति भीषण एयर स्ट्राइक थी जिसमे 1000 के लगभग लोगो की जाने चली गई . हमले से पहले इसमें हजारो की संख्या में लोगो ने इस हॉस्पिटल में शरण ले रखी थी. हमले के बाद फिलिस्तिन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान दिया उसने कहा कि घरो से निकले हुए विस्थापित लोगों को शरण दिए हुए अस्पताल परिसर पर Israeli एयर स्ट्राइक में कम से कम 500 लोगो की मौत हो गई हैं.

यह खबर भी पढ़े : 

इज़राइल “कुछ बड़ा” करने की योजना बना रहा है