Krishna Janmashtami 2023 Date ?
इस साल Krishna Janmashtami पर अष्टमी 6 सितंबर 2023 को दोपहर 03.37 से 7 सितंबर को शाम 04.14 मिनट तक रहेगी. इसलिए ऐसे में Janmashtami का त्यौहार 6 और 7 सितंबर दोनों दिन मनाया जाएगा.
Krishna Janmashtami का पर्व भगवान श्री कृष्ण के जन्म के रूप में मनाया जाता है। यह त्योहार कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है, आगे तारीख के बारे म बताया गया है की 6 सितंबर को भाद्र पक्ष का महीना कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि रोहिणी नक्षत्र दिन बुधवार को ही श्री कृष्ण जी का जन्म हुआ था। इसलिए Krishna Janmashtami विशेष तौर पर 6 सितंबर को ही मनाई जाएगी |
ज्योतिषियों ने कहा कि इस दिन लोग व्रत रखते हैं और मध्यरात्रि को भगवान श्रीकृष्ण का विधि-विधान से पूजन किया जाता है उनके जन्म के बाद प्रसाद वितरण करके अपना व्रत खोलते हैं। इस साल Krishna Janmashtami पर अष्टमी 6 सितंबर 2023 को दोपहर 03.37 से 7 सितंबर को शाम 04.14 मिनट तक रहेगी., । शास्त्रों के अनुसार श्रीकृष्ण का जन्म रात्रि 12 बजे रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इसके अनुसार गृहस्थ जीवन वाले 6 सितंबर को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाएंगे।
जन्माष्टमी व्रत –
Janmashtami के व्रत की शुरुआत अष्टमी के दिन उपवास से शुरू होती है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप के स्वरुप की पूजा होती है। भगवान् को मंदिर में अवतरण कराने के बाद यह व्रत खोला जाता है | अष्ठमी से एक दिन पहले सप्तमी को हल्का भोजन ही खाना चाइये
जन्माष्टमी पूजा नियम ( Janmashtami Puja Niyam )
शास्त्रों के अनुसार श्रीकृष्ण का जन्म रात्रि 12 बजे रोहिणी नक्षत्र में हुआ था . इसलिए जन्माष्टमी पर मध्यरात्रि में कान्हा का जन्म कराएं.
कान्हा को माखन-मिश्री का भोग जरूर लगाए इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है | लड्डू गोपाल को अच्छे नए वस्त्र पहनाएं फूलों से सजावट करें|
घर में इस दिशा में लगाएं मोरपंख, मिलेगी राहु दोष से मुक्ति और मिलेगा सारे दुखो से निजात