Malmas month 2023: मलमास का महीना जुलाई में शुरू हो चुका है. इस महीने में भगवान श्री हरि विष्णु और माँ धन की देवी लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है. इसके साथ साथ कुछ उपाय करने से व्यक्ति की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
Malmas month 18 जुलाई 2023 से शुरू हो चुका है. इसको अधिकमास या मल का महीना भी कहा जाता है. मलमास का महीना भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित किया जाता हे . मलमास का महीना 18 जुलाई 2023 से शुरू होकर 16 अगस्त 2023 तक रहेगा. इस दौरान भगवान श्री हरि विष्णु योग निद्रा में रहते हैं लेकिन उसके बाद भी उनकी कृपा भक्तों पर बनी रहती है. मल महीने के दौरान भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा और कुछ खास उपाय करने से सभी पापो का नाश हो जाता हैं और धान्य की कमी भी पूरी होती है.
मलमास में कोनसे काम वर्जित हे ?
मलमास में दो महीनो का होगा जिसमे सारे शुभ काम वर्जित रहेंगे जैसे की विवाह, ग्रह प्रवेश ,वास्तु पूजा। सास्त्रो के अनुसार सूर्य की गणना के हिसाब से इन दोनों महीनो को धनु और मीन मास कहा जाता है.
मलमास के दौरान करें ये उपाय:
आपको मलमास के लिए कुछ खास उपाय बताने जा रहे हे
अगर आप उनको करेंगे तो आप पर भगवान की कृपा बनी रहेगी
जैसे की भगवान हरि की पूजा-आराधना करने से आपके सारे कष्ट दूर हो जायेंगे ,और आपको इस मास में दान करने से भी शांति की प्रप्ति होगी और आपके घर में धन की प्राप्ति होगी। श्री हरि विष्णु आपका कल्याण करे
घर में इस दिशा में लगाएं मोरपंख, मिलेगी राहु दोष से मुक्ति और मिलेगा सारे दुखो से निजात - Humarikhabar
21st Jul 2023[…] Malmas Month 2023: मलमास के दौरान 5 उपाय […]
Padmini Ekadashi: बहुत ही खास है सावन के मलमास की पद्मिनी एकादशी , इन नियमों के पालन करने से होगा लाभ - Humarikhabar
28th Jul 2023[…] Malmas Month 2023: मलमास के दौरान 5 उपाय […]