#क्राइम #बड़ी खबरें

Mewat Violence : मेवात हिंसा के दो आरोपियों का एनकाउंटर, हरियाणा पुलिस के एक्शन पर पैर में लगी गोली

Mewat Violence

Mewat Violence :

Nuh Riots के बाद हरियाणा पुलिस लगातार एक्शन में बनी हुई है . पुलिस ने Nuh riots के दो आरोपियों का Hariyana police Encounter किया है. इसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी है इसके बाद आरोपी को घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरियाणा  पुलिस ने दो आरोपियों जिनका नाम मुनसैद और सैकूल है उनको   एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा एनकाउंटर में सैकुल के पैर में गोली लगी है जिसके बाद उसको हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है यह दोनों Nuh riots के मुख्य आरोपियों में है . हरियाणा पुलिस लगातार एक्शन ले रही है |  प्रशासन riots के बाद जितने भी अवैध अतिक्रमण है सबको हटाने का काम कर  रही हे |   

Panipat News: नूंह में गोली लगने से कार मैकेनिक की मौत, 99 सुरक्षित पहुंचे

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *