#ताजा खबर #क्राइम

सफलता! Sidhu Musewala Murder Case के मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई को अजरबैजान से डिपोर्ट कर भारत लाया गया

Musewala Murder Case

Sidhu Musewala Murder Case

अजरबैजान (Azerbaijan) से गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moosewala Murder) के मुख्य आरोपियों में से एक कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नो सचिन बिश्नोई (Sachin Bishnoi) उर्फ सचिन थापन को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल भारत लेकर आई है. यह सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले वह फरार हो गया था और जाली पासपोर्ट से देश से भागने में कामयाब हो गया था .

पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा गया की पिछले साल मूसेवाला हत्याकांड की योजना में सचिन थापन ने अहम रोल निभाया था। 26 साल के सचिन पर लगभग 12 मामले चल रहे हैं. मूसेवाला हत्याकांड को लेकर इसने कहा था कि यह उसके भाई विक्की की हत्या का बदला लेने के लिए किया था. जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने पुलिस इन्क्वारी में बताया था कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या उसने ही करवाई थी। सचिन के अरेस्ट से अब मूसेवाला हत्याकांड में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है। सचिन लगातार कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के संपर्क में रहता था।

गोल्डी बराड़ ने हत्या के बाद एक फेसबुक पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि उन्होंने यह हत्या अपने करीबी सहयोगी विक्की मिड्‌डूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए की थी. सचिन और अनमोल दोनों पिछले साल मई से फरार थे.  वो मूसेवाला की हत्या से कुछ दिन पहले ही फर्जी पासपोर्ट बनवाकर फरार हो गया था। और फिर उसने दूसरे देशों की यात्रा की. 

यह खबर भी पढ़े :-

Canada में हुआ एक और बड़ा ऑपरेशन , एक और Gangster Sukha Dunneke Khalistani की सरेआम गोली मारकर हत्या !