#धर्म-अध्यात्म

Nag Panchami 2023: सपने में आकर साक्षात दर्शन देते हैं नाग देवता, दूर होता है काल सर्प दोष

Nag panchami 2023

Nag Panchami 2023:

मध्यप्रदेश के भोपाल मे एक बहुत ही प्राचीन नाग देवता का मंदिर उसे चमत्कारी मंदिर बताया गया है जो भोपाल के बाघ सेवानीय Amrai में स्थित है. यहां बड़ी संख्या में भक्तों का ताता लगा रहता है. लोगों का इस जगह को लेकर मान्यता हे कि यहाँ नाग देवता लोगों के सपने में आकर दर्शन देते हे और उनको आशीर्वाद देते हे .

यहाँ पर लोकल आदमी से पूछताछ में बताया गया की नाग देवता एक समय उनके सपने में आए और उनसे इस मंदिर के निर्माण की बात की उसके बाद बाबा ने वहां पर इस मंदिर का निर्माण करवाया . अब इस मंदिर को बने हुए कई वर्ष बीत गए यहाँ लोगो का कहना हे की नाग देवता आते हे और उनको दर्शन देते हे उनको आर्शीवाद देते है | .

हर वर्ष मनाया जाता हे नाग पंचमी उत्सव और त्यौहार

मंदिर के पंडो और कुछ लोगो ने बताया कि इस पवित्र नाग मंदिर हर साल नाग पंचमी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है और यहां पर नाग पंचमी के दिन 100 जयादा किलो दूध से पहले नाग देवता और शिव का अभिषेक किया जाता है. उसके बाद अन्य चीजों से अभिषेक किया जाता है. फिर हवन कराया जाता है और भंडारा परसादी वितरण होता है |

खुद नाग देवता देते हैं साक्षात दर्शन

यहाँ के लोगो के द्वारा बताया गया की काफी समय पहले इस मंडी मंदिर के पुजारी को करीब 40 -45 साल पहले उनको सपने मे शेष नाग अवतरित हु ये . नाग देवता ने पुजारी के सपने में आ कर बताया था कि वहां पर उनकी एक मूर्ति है. वो उनका परकत स्थान है, वह वहां पर मंदिर का निर्माण करवा दें.उससे वह खुशाली बानी रहेगी भक्तों की मनोकामना पूरी होगी. इसके बाद ही मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. तभी से इस मंदिर की मान्यता और भी ज्यादा बढ़ गई. जो भी भक्त यहां पर पूरी श्रद्धा और मन लगाकर आता हे पूजा करता है उसे नाग देवता अपने साक्षात दर्शन देते है.

 नाग पंचमी का महत्व क्या है ?

नाग पंचमी का बहुत बड़ा महत्व हे हमने देखा ही की इस सारे संसार के पालन हार जगदीश्वर भगवान विष्णु स्वयं खुद शेष नाग विश्राम करते हे महादेव भी अपने गले में आभूषण के रूप में नाग को धारण करते हे इन दोनों देवो को नाग काफी प्रिय है .नाग पंचमी का त्यौहार सावन महीने में मनाया जाता हे यह ख़ुशहाली और सुख समृद्धि का प्रतीक है क्योकि इस दिन नाग देवता को पूजा जाता हे अपने खेतो में फसलों की रक्षा के लिए जानवरो की रक्षा के लिए , इस दिन नागो को दूध पिलाने का भी विशेष महत्व है . ऐसा करने से भगवान खुश होते हैं और इस सावन महीने में मनोकामना पूरी होने का आशीर्वाद देते है

Malmas Month 2023: मलमास के दौरान 5 उपाय करने से दूर होंगे सारे विकार बनी रहेंगी श्री हरि की कृपा.