NZ vs Afg Live Score , Cricket World Cup 2023:
New Zealand vs Afghanistan Live Score : आज Cricket World Cup 2023 का 16 वां मैच न्यूजीलैंड वर्सेस अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा । इस मैच में भी अफगानिस्तान एक बड़ा उलटफेर कर सकती है |
New Zealand vs Afghanistan Live Score
Cricket World Cup 2023 में 18 अक्टूबर यानि बुधवार को New Zealand vs Afghanistan के बीच मुकाबला होगा । यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर २ बजे से खेला जायेगा । टॉस का टाइम लगभग 1 :30 बजे होगा। न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट में अपने-अपने चौथा मैच खेलने उतरेंगी। अगर हम जीत की बात करे तो न्यूजीलैंड ने अपने पिछले तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की हे । और आज न्यूजलींड चौथी जीत दर्ज करने के लिए उतरेगी । वहीं, अफगानिस्तान को अब तक इस वर्ल्ड कप में केवल एक जीत ही दर्ज कर पाई है और दो बार वह अपने मैच हर चुकी है । अफगानिस्तान ने अपने पिछले मैच में लास्ट टाइम की वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को बुरी तरह से रोंदा था और एक बड़ा उलटफेर करते हुए 69 रन से जीत हासिल की। ऐसे में अब लग रहा हे की अफगानिस्तान टीम वापस से यह मैच दोहरा सकती हे और एक बड़ा उलटफेर कर सकती हे क्योकि पिछले मैच के बाद इस टीम का कॉन्फिडेंस लेवल काफी हाई है | लेकिन New Zealand भी इस टीम को हलके में लेने की कोशिश नहीं करेंगी |
Nz vs Afg Live Score : New Zealand और Afghanistan की अब तक कुल दो वनडे मैचों में भिड़ंत हुई है। यह दोनों मैच World Cup में ही खेले गए जिसमे New Zealand ने वर्ल्ड कप 2015 के मैच में Afghanistan को 6 विकेट से हराया । और world cup 2019 में Afghanistan को 7 विकेट से शिकस्त दी।
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम Squads :
न्यूजीलैंड Squads :
टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फॉर्ग्यूसन, विल यंग, जिमी नीशम, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी।
अफगानिस्तान Squads:
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, रियाज हसन, नूर अहमद, नजीबुल्लाह जादरान, अब्दुल रहमान।
IND vs BAN, World Cup 2023: वनडे में आमने-सामने का रिकॉर्ड , पिछले 5 मुकाबलों में बांग्लादेश आगे, लेकिन भारत मचा सकत
18th Oct 2023[…] NZ vs Afg Live… […]