अक्षय कुमार की नई मोस्ट अवेटेड फिल्म OMG 2 की रिलीज का इंतजार कर रहे उनके फैंस के लिए बड़ी खबर है. मूवी का नया गाना रिलीज हुआ है. जिसका नाम हे हर हर महादेव. जैसे टाइटल से समझ आता है ये गाना महादेव को डेडिकेटेड किया है. गाने में शिव की भक्ति और शिव तांडव दिखाया गया है. जिसको देखकर गूसबम्प्स वाली फीलिंग हो रही हे
Har Har Mahadev Song Out :
इस गाने में अक्षय कुमार महादेव के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं. जो अघोरियों के साथ शिव तांडव कर रहे हैं. जिसमे लंबी जटाएं, माथे पर भस्म, गले में मालाएं पहने अक्षय कुमार को एक बार तो पहचानना मुश्किल हो जायेगा . अक्षय कुमार एक वर्सेटाइल एक्टर के रूप में जाने जाते हे जो उन्होंने साबित भी किया हे जिन्होंने महादेव के किरदार में जान फूंकने में कोई कमी नहीं छोड़ी. गाने में पंकज त्रिपाठी भी दिखाई दे रहे हे . इस बार मूवी में आस्तिक मनुस्य के बारे में दिखाया गया हे जिसमे पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार में हैं. वो भोले बाबा के भक्त हैं और उन पर पूरा भरोसा रखते दिखाई दे रहे हैं.
लोगो ने बांधे तारीफों के पूल अक्षय को मिली तारीफ
सोशल मीडिया पर गाने को जमकर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. Youtube पर 7 घंटे 8 मिलियन व्यूज हो गये हे लोगों कह रहे हे की अक्षय कुमार फिर से फॉर्म में लौट आए हैं. एक्टर के एक फैन ने लिखा- की बॉलीवुड को इग्नोर किया जा सकता है, लेकिन अक्षय कुमार को नहीं. फैंस ने खिलाड़ी कुमार(Akshay ) की जमकर तारीफ की है.
यह खबर भी पढ़े:
Gadar 2 Trailer Release: सनी देओल ने मचाई पाकिस्तान में गदर, क्या फिर से उखाड़ेंगे हैंडपंप ? - Humarikhabar
27th Jul 2023[…] OMG 2 : Har Har Mahadev गाने में […]
OMG 2 Trailer: रिलीज़ हुआ OMG 2 का धमाकेदार ट्रेलर , शिव दूत बने Akshay Kumar और भक्त Pankaj Tripathi की जोड़ी मचाया धमाल - Humarikhabar
03rd Aug 2023[…] OMG 2 : Har Har Mahadev गाने में […]