#मनोरंजन #बॉलीवुड

OMG 2 : Har Har Mahadev गाने में अक्षय कुमार ने किया शिव तांडव, रिलीज़ डेट 11 august फाइनल Gadar 2 से होगी भिड़ंत

OMG 2 Movie Review

अक्षय कुमार की नई मोस्ट अवेटेड फिल्म OMG 2 की रिलीज का इंतजार कर रहे उनके फैंस के लिए बड़ी खबर है. मूवी का नया गाना रिलीज हुआ है. जिसका नाम हे हर हर महादेव. जैसे टाइटल से समझ आता है ये गाना महादेव को डेडिकेटेड किया है. गाने में शिव की भक्ति और शिव तांडव दिखाया गया है. जिसको देखकर गूसबम्प्स वाली फीलिंग हो रही हे

Har Har Mahadev Song Out :
इस गाने में अक्षय कुमार महादेव के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं. जो अघोरियों के साथ शिव तांडव कर रहे हैं. जिसमे लंबी जटाएं, माथे पर भस्म, गले में मालाएं पहने अक्षय कुमार को एक बार तो पहचानना मुश्किल हो जायेगा . अक्षय कुमार एक वर्सेटाइल एक्टर के रूप में जाने जाते हे जो उन्होंने साबित भी किया हे जिन्होंने महादेव के किरदार में जान फूंकने में कोई कमी नहीं छोड़ी. गाने में पंकज त्रिपाठी भी दिखाई दे रहे हे . इस बार मूवी में आस्तिक मनुस्य के बारे में दिखाया गया हे जिसमे पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार में हैं. वो भोले बाबा के भक्त हैं और उन पर पूरा भरोसा रखते दिखाई दे रहे हैं.

लोगो ने बांधे तारीफों के पूल अक्षय को मिली तारीफ
सोशल मीडिया पर गाने को जमकर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. Youtube पर 7 घंटे 8 मिलियन व्यूज हो गये हे लोगों कह रहे हे की अक्षय कुमार फिर से फॉर्म में लौट आए हैं. एक्टर के एक फैन ने लिखा- की बॉलीवुड को इग्नोर किया जा सकता है, लेकिन अक्षय कुमार को नहीं. फैंस ने खिलाड़ी कुमार(Akshay ) की जमकर तारीफ की है.

यह खबर भी पढ़े:

72 Hoorain Movie review: इस फिल्म में आतंकवाद को अलग अंदाज में दिखाने की कोशिश की गई है