OMG 2 Trailer :
कई बदलावों के बाद आज आखिर में अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को लोगों का शानदार साथ मिल रहा हे | OMG 2 Trailer में शिव दूत बने Akshay Kumar और भक्त Pankaj Tripathi की जोड़ी धमाल मचा रही हे
OMG 2 Trailer Release :
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी दोनों की अभिनीत फिल्म OMG 2 का ट्रेलर आखिर आज लॉन्च हो ही गया हे दोनों का अभिनय लोगो को काफी पसंद आ रहा हे | यह एक सोशल कॉमेडी ड्रामा है. ये एक आम इंसान जिसका नाम हे कांति शरण मुदगल उसकी जिंदगी के ऊपर निर्धारित हे . कांति के किरदार में पंकज त्रिपाठी नजर आ रहे है , इसमें कांति शरण मुदगल भगवान शिव में पूरा विश्वास रखता है. उसके बेटे के साथ एक हादसा हो जाता है जिसकी वजह से कांति शरण मुदगल देश की शिक्षा सिस्टम को कोर्ट तक लेकर जाता है. अपने बेटे की शान की खातिर वह देश की शिक्षा प्रणाली से लड़ता है और इस लड़ाई में अक्षय कुमार शिव दूत के रूप में उसका साथ देते हैं.
OMG 2 ट्रेलर हे रोंगटे खड़े कर देने वाला :
‘ओएमजी 2’ का ट्रेलर रौंगटे खड़े कर देने वाला है ‘शुरु करो स्वागत की तैयारी, आ रहे डमरूधारी’ के साथ स्टार्ट हुआ जो फिल्म में अक्षय कुमार के शिव के भक्त के रूप ने लोगों का दिल जीतते हुए दिख रहा हे। वहीं फिल्म में भगवान शिव पर श्रद्धा रखने वाले बने पंकज त्रिपाठी शरण मुदगल के किरदार में हैं. शरण मुदगल की भगवान में आस्था देखकर लोग हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए दिख रहे है.फिल्म में एक्ट्रेस यामी गौतम ने वकील का रोल किया है.जो विपक्ष की भूमिका में हे |
हालाँकि OMG 2 Trailer को सेंसर बोर्ड ने UA सर्टिफिकेट दिया था. लेकिन बाद में बोर्ड ने फिल्म को UA सर्टिफिकेट देने के लिए फिल्म
बहुत सीन्स पर कट लगाने की मांग की थी. हालांकि बाद में सेंसर बोर्ड ने फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया है. सबसे बड़ी बात ये है कि अक्षय कुमार की 12 साल में ये पहली फिल्म है, जिसे A सर्टिफिकेट दिया गया हे सेंसर बोर्ड के द्वारा .
कब आ रही है सिनेमाघरों में OMG 2
OMG 2 11 अगस्त को Cinema में रिलीज होने जा रही है. काफी लंबे समय से इस फिल्म को लेकर लोगो का क्रेज बना हुआ है. ये फिल्म 2012 में OMG रिलीज़ का ऑफिशियल सीक्वेल है. OMG 2 में अक्षय कुमार के साथ साथ पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और रामानन्द सागर कृत रामायण में राम के किरदार निभाने वाले अरुण गोविल भी हैं.
भगवान शिव के प्रिय सावन के पवित्र महीने में आ रही इस फिल्म में भगवान शिव के भक्त रूप में अक्षय कुमार बेहद उत्साहित हैं.
OMG 2 Movie Review : OMG 2 ने लगाई दहाड़ अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी की शानदार Chemistry जानिए इसके review - Humari khabar
11th Aug 2023[…] OMG 2 Trailer: रिलीज़ हुआ OMG 2 का […]