#टेक्नोलॉजी न्यूज़ #ताजा खबर #मोबाइल

भारत में शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Open फ़ोन 1,39,999 रुपये में मिलेगा ये फोन

oneplus open launched

OnePlus Open launched in India :

वनप्लस ओपन in india : गुरुवार को वनप्लस ने एक इवेंट में मुंबई में अपना पहला फोल्डेबल फोन Oneplus Open लॉन्च कर दिया है. अभी की जानकारी के अनुसार ये फोन दो कलर ऑप्शन में दिया गया
हे जिसमे Emerald Green और Voyager Black है. Oneplus ने यह फ़ोन खुद की 10वीं एनिवर्सरी को लॉन्च किया है.भारत में वनप्लस ओपन स्मार्टफोन को आज लॉन्च किया गया । यह वनप्लस कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन है जो भारतीय मार्केट में लॉन्च हुआ है | चलिए जानते हे इस फ़ोन की कीमत और  फीचर्स |

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus आज फोल्डेबल मार्केट में कदम रख दिया है । आज वनप्लस कंपनी भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन OnePlus Open को लॉन्च कर दिया है । इस फोन को लेकर पिछले कई दिनों से खबरें सामने आ रही हैं। आखिरकार आज फ़ोन लॉन्च कर दिया गया ।

वनप्लस ओपन के  फीचर्स:

फोन को लेकर  हम आपको बेसिक जानकारी दे रहे हे कई  दिनों से न्यूज़  सामने आ रही  हैं।  न्यूज़  के  अनुसार,  इसका Main Display  लगभग  7.82 इंच दिया गया है । इसमें 2268 x 2440 pixels Resolution  दिया गया है । और वही  OnePlus Open में Dual Display  सेटअप भी  होगा।  इसके साथ इसमें  120 हर्ट्ज का Referesh  दिया गया होगा। 

उम्मीद हे Multitasking  के लिए OnePlus Open में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2  प्रोसेसर दिया दिया गया  है। इसमें LPDDR5x रैम 16 GB भी  दी गई है। साथ ही UFS 4.0 स्टोरेज भी दिए जाने की उम्मीद है। इसमें कंपनी का आइकॉनिक अलर्ट स्लाइडर भी मौजूद होगा जिसकी कई इमेजेज ऑनलाइन  न्यूज़ पर लीक की गई हैं। बताया  जा रहा है कि Alert Slider  को फोल्डेबल फोन के लिए Customize  किया गया है। साथ ही अगर बैटरी की बात करें तो OnePlus Open फ़ोन में 4805 एमएएच की बैटरी दी गई हे  जिसमे कस्टमर्स को लॉन्ग बैटरी बैकअप मिलेगा |  यह 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। वही कैमरा की बात करे तो 3 रियर कैमरे हे जिनकी 48 MP + 48 MP + 64 MP में दिया गया हे और फ्रंट कैमरा 20 MP + 32 MP 

वनप्लस ओपन की प्राइस और ऑफर :

वनप्लस के इस फोन की कीमत जानकारी के अनुसार 1,39,999 रुपये रखी है और इसकी प्री-बुकिंग 19 अक्टूबर से वनप्लस की ऑफिशियल साइट Oneplus india और Amazon पर शुरू हो गई हैं. OnePlus Open foldable फ़ोन की प्री-बुकिंग के साथ आपको 8,000 रुपये का ट्रेड बोनस + 12 month तक की no Cost EMI मिल रही है. साथ ही अगर आप ICICI बैंक के कार्ड या Instant bank के कार्ड यूज़ करके इसको खरीदते हे तो आपको 5000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा . वहीं Jio Plus के यूजर्स को 15,000 रुपये तक के फायदा मिलेंगे.

फर्स्ट सेल कब से शुरू होगी ?


वनप्लस के इस फ़ोन की First Sale की शुरुआत 27 अक्टूबर से होगी. इस फोन के साथ गूगल वन पर आपको 6 महीने के लिए 100GB स्पेस फीचर्स , और यूट्यूब प्रीमियम का 6 महीने का Subscription , Microsoft 365 का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन भी दिया जायेगा .

 

Motorola का Moto G84 5G भारत में लॉन्च डुअल कैमरा , 5000 mAh battery and 6.55 inch FHD+ display , expected price ₹ 22,000