#बिजनेस

RIL-JIO फाइनेंशियल डिमर्जर : रिलायंस कंपनी के शेयरों पर सबकी नजर, ₹273 पर गया अंबानी की नई कंपनी का शेयर, NSE के प्री-ओपन सेशन में प्राइस फिक्स

Ril-Jio

RIL-Jio  फाइनेंशियल प्री-ओपनिंग :

मॉर्निग में Stock Exchange पर 9 बजे से 10 बजे तक 1 घंटे के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर प्री-ओपनिंग ट्रेडिंग सेशन के लिए खुले। इस सेशन में JFS यानि जिओ फाइनेंसियल सर्विस के अलग होने के बाद RIL के शेयर का मूल्य निर्धारित किया गया। इस विशेष प्रे ओपनिंग में कोई शेयर नहीं खरीद सकते हैं। केवल ऑर्डर कर सकते हैं, रिजेक्ट कर सकते हैं या फिर संशोधित कर सकते हैं।

RIL-Jio फाइनेंशियल डिमर्जर: स्टॉक एक्सचेंजों में स्पेशल ट्रेडिंग सीजन के अंत में RSIL यानि रिलायंस स्ट्रेटेजिक इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड के शेयर 262.85 रुपये पर लिस्ट हुए। यह एनालिस्ट के 160-190 रुपये के अनुमानित राशि के मुकाबले बहुत ज्यादा है। रिलायंस स्ट्रेटेजिक इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड 20 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) से अलग हो रही है। जिसके बाद इसका नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज JFS हो जाएगा। इसकी लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंजों में बाद में कराई जाएगी। 20 जुलाई यानी को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में RILके शेयर BSE पर 2,589 रुपये पर सेटल हुए। जबकि 19 जुलाई को शेयर का closed price 2,853 रुपये था। 

 

Infosys: क्या आपके पास Infosys shares हैं? कंपनी ने सुनाई खुशखबरी, अब आपको भी मिलेंगे इतने पैसे!