‘Samsung Galaxy F34 5G’ launched In India :
South Korea कंपनी सैमसंग ने 7 अगस्त को भारत में ‘Samsung Galaxy F34 5G’ का New स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy F34 5g Specifications में इस फोन में 6000 mAh की बड़ी बैटरी और 6.46 इंच का फुल HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन को दो कलर्स ब्लैक और ग्रीन कलर के साथ बाजार में पेश किया गया है।
Samsung ने इस फोन में दो वैरिएंट में लॉन्च किये है, जिसमें 6GB रैम + 128GB वाले वैरिएंट की Samsung Galaxy F34 5G price me ₹18,999 और 8GB रैम + 128GB वाले वैरिएंट की price ₹20,999 रखी है। लॉन्चिंग के साथ ही फोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर और E -commerce websites Flipkart पर ऑर्डर के लिए तैयार हे |
Samsung Galaxy F34 5g Specifications :
1 . शानदार बैटरी और चार्जिंग :
लम्बे समय तक चार्जिंग की टेंशन छोड़ कर ब्राउज़िंग और मूवीज देख सकते हो क्योंकि इस फ़ोन में पावर बैकअप के लिए शानदार 6000 mAh की बड़ी
battery दी गयी हे | जो की आपको लगभग 2 दिन का पावर बैकअप देगी |
2. दमदार कैमरा :
‘Samsung Galaxy F34 5G’ में हाई-रिजॉल्यूशन वीडियो शूट और फोटोग्राफी करने के लिए 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हे , इसमें नो शेक कैमरा से लेस होगा यानी फोटो खींचते समय हाथ हिलने पर आने वालेजो ब्लर इमेज अति हे उनकी समस्या खत्म कर देगा। फोन में नाइटोग्राफी फीचर भी रहेगा , जो की कम रोशनी में होने वाले शॉट्स को कैप्चर करने के लिए Dedicated Features Provide करता है। Galaxy F34 5G में Fun मोड भी होगा और साथ ही में इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो आपके लाइव व्यू को शानदार बनाएगा |
जानदार डिस्प्ले :
‘Samsung Galaxy F34 5G’ में आपको एक दमदार और बड़ी 6.5 inch FULL HD + एमोलेड 120 हर्ट्ज डिस्प्ले दी गई हे । Display सेफ्टी के लिए gorilla glass 5 Protection दिया गया हे । साथ ही साथ इसमें डिस्प्ले रेसोलुशन 2340 x 1080 विजन बूस्टर तकनीक और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ, यूजर्स को तेज धूप में भी एक अच्छा व्यूईंग एक्सपीरियंस मिलेगा
कनेक्टिविटी ऑप्शन :
Connectivity के लिए फोन में 2G, 3G, 4G और 11 5G बैंड, डॉल्बी एटमॉस, Samsung wallet दिया गया है।
भारत में 19 जुलाई को लॉन्च हुआ Realme C53 बेहतरीन फीचर्स 108MP कैमरा , 5000mAh की बैटरी…
OPPO A58 4G phone launch : 6.72-इंच डिस्प्ले, 50MP कैमरा,शानदार फीचर्स के साथ कीमत जानकर हो जाओगे हैरान - Humari khabar
09th Aug 2023[…] ‘Samsung Galaxy F34 5G’ launched In India :शानदार […]