Sawan Somwar :
सावन सोमवार के दिन महादेव पूजा की जाती है. व्रत रखकर शिव की पूजा और मंत्र जाप किए जाने पर पारिवारिक तथा आर्थिक समस्याएं दूर हो सकती हैं. आज यानि की 7 august को सावन के पांचवां सोमवार का व्रत रखा जा रहा है.
सनातन धर्म में सावन महीने को बेहद खास माना जाता है इसे पर्व की तरह मनाया जाता हे . सावन महीने की शुरुआत 4 जुलाई से हो गयी थी . इसके साथ ही इस बार 2 सावन हे उसे अधिकमास का महीना कहते है, जिसकी शुरुआत 18 जुलाई से हुई थी. आपको पता हे सावन महीने में सोमवार के दिन भगवान शिव की आराधना की जाती है. इस बार सावन सोमवार का पांचवा व्रत 7 अगस्त आज रखा जा रहा है. सावन के सोमवार महादेव जी के सबसे प्रिय दिनों में से एक दिन माने जाते हैं. सावन के 5वा सोमवार पर आज बेहद खास योग बन रहा हे , जिसके कारण इस व्रत की और महिमा बढ़ गई है.
इस दिन सुबह सुबह स्नान करके सफ़ेद कपडे पहने . इसके बाद शिव जी को जलाभिषेक और बेल पत्ते अर्पित करें. उनको सफेद वस्तु का भोग लगाएं. उसके बाद शिव मंत्र “ॐ नमः शिवाय” का जाप करें. रात के समय भी शिव जी के मंदिर में घी का दीपक जलाकर शिव मंत्र जाप करें. इस दिन जल ग्रहण करना और फलाहार ग्रहण करना उचित होगा . नमक लहसुन और किसी भी अनाज का सेवन न करें.
सावन सोमवार करने से लाभ :
– आर्थिक समस्या
शिव जी को 108 बार जल अर्पित करें. हर बार अर्पित करते समय “ॐ दारिद्रय दुःख दहनाय नमः शिवाय” मंत्र का जाप करे . आपको धन सम्बन्धी समस्या से छुटकारा अवश्य मिलेगा .
– संतान सबंधी समस्या
शिव जी का मीठा मिले हुए पानी से अभिषेक जरूर करें. जल की धारा शिवलिंग पर डालते समय रुद्राष्टक पढ़ते जाएं.और Mahadev से संतान प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें. ये पूजा पति-पत्नी एक साथ करें तो ज्यादा अच्छा होगा.
Malmas Month 2023: मलमास के दौरान 5 उपाय करने से दूर होंगे सारे विकार बनी रहेंगी श्री हरि की कृपा.