पाकिस्तान में आतंकी हमला: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य के बाजौर में खार तहसील रविवार को एक पॉलिटिकल रैली में ब्लास्ट हुआ। पाकिस्तानी चैनल ‘जियो न्यूज’ के हिसाब से इसमें 35 लोगों की मौत हो गयी है और 80 लोग घायल हैं। पुलिस ने इसे आतंकी हमला करार दिया है। यहां सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल जमीयत उलेमा इस्लाम फजल (JUI-F) की रैली थी।
JUI-F पार्टी ने कहा- 35 कार्यकर्ता मारे गए
इस रैली में JUI-F के सीनियर नेता हाफिज हमदुल्लाह भाषण देने वाले थे , लेकिन वो किसी वजह से यहां पहुंच नहीं सके। बाद में मीडिया से बातचीत में हाफिज ने कहा- हमारे करीब 35 कार्यकर्ता इस ब्लास्ट में मारे गए हैं। मैं इस घटना की में घोर निंदा करता हूं। हमारे हौसले इस तरह के हमलों से कभी कम नहीं होंगे।
हाफिज हमदुल्लाह ने आगे कहा- इस तरह के हमले पहले भी होते रहे हैं। इनकी जांच होनी चाहिए। हमें किसी भी तरह की सिक्योरिटी नहीं दी जाती। हम इस बात को संसद में उठाएंगे।
फिदायीन हमले का शक
पुलिस के अनुसार – ब्लास्ट शाम करीब 4.30 बजे लगभग हुआ। इस वक्त रैली में काफी संख्या में लोग मौजूद थे। माना जा रहा है कि आतंकी पार्टी के समर्थकों के बीच ही हे । इसलिए इसे फिदायीन का हमला माना जा रहा है।
हमले के पीछे कौन हे
JUI-F कट्टर इस्लामी संगठन है और इसके तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और अफगान तालिबान से करीबी रिश्ते हैं। इस लिहाजा बात की आशंका कम है कि इस इलाके में तालिबान ने हमला किया होगा।
अन्य विदेशी खबरें:-
Miracle : इस देश में मां ने नहीं, बल्कि एक आदमी ने दिया बच्चे को जन्म, 9 महीने पेट में भी पाला…जानिए कैसे हुआ ये संभव?