Benefits tips of Morpankh :
अगर अपने भगवान को लेकर आस्था हे और आप ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र में विश्वास हे तो इसमें कई ऐसे उपाय हैं जिन्हें पाकर प्राणी अपने जिंदगी में आ रही समस्याओं से जिंदगी भर के लिए निजात पा सकता हैं. प्रकृति में रहने वाली कई चीजें ऐसी भी है जिनके उपयोग से ना केवल जीवन में आ रही समस्याओं को दूर कर सकता है, बल्कि उसे घर की शांति बनाये रखने और कुंडली में बने राहु केतु के नेगेटिव एनर्जी को कम भी कर सकता है. इन्हीं में से एक है मोरपंख. जिसको घर में अगर सही दिशा में लगाया जाये तो आपको कई तरह के लाभ मिल सकते हैं.
लाभ के लिए इस दिशा में लगाएं मोर पंख
शास्त्रों के अनुसार यदि आप मोर पंख को सही दिशा में लगाते हैं तो इससे आपको कई फायदे मिल सकते हैं. और यदि आप धन में लाभ चाहते हैं तो घर के दक्षिण भाग में खड़ा मोर पंख लगाएं. इससे आपके घर में खुशहाली रहेगी और पेसो में और कमाई में भी लाभ होगा .
यह खबर भी पढ़े :-
Malmas Month 2023: मलमास के दौरान 5 उपाय करने से दूर होंगे सारे विकार बनी रहेंगी श्री हरि की कृपा.