Welcome To The Jungle Teaser Announced :
Akshay kumar ने अपने जन्मदिन पर Welcome To The Jungle का टीज़र रिलीज़ किया जिसको अच्छा रिस्पांस मिला लेकिन फिल्म को अब परेशानी हो सकती है क्योंकि
इसको फेडरेशन का नया नोटिस मिला है , Akshay kumar से भी काम ना करने की अपील की गयी है
Akshay kumar के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए, welcome फिल्म श्रृंखला की welcome 3 जिसका नाम Welcome To The Jungle का एक नया प्रोमो ऑनलाइन जारी किया गया। फिल्म का निर्देशन अहमद खान करेंगे।
Welcome To The Jungle Teaser:
यह बात सभी पता हे की Akshay kumar लोगो की help करने में सबसे आगे रहते हे चाहे वो देश में कोई आपदा हो या किसी गरीब की सहायता हो लेकिन वो इस बात को कभी किसी से शेयर नहीं करते है | लेकिन अब उनके सामने ‘Welcome To The Jungle’ के प्रोजेक्ट को लेकर एक नया धर्मसंकट है। मामला उनकी एक फिल्म ‘Welcome To The Jungle’ से जुड़ा हुआ है जिसका Teaser लगभग 24 सितारों टीम के साथ मूवी Director फिरोज नाडियाडवाला ने Akshay kumar के जन्मदिन पर launch किया । लेकिन, अब फिरोज नाडियाडवाला पर आरोप लगाए जा रहे हे कि उन्होंने अभी तक welcome 2 मूवी में काम करने वालों का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है जिससे union ऑफ़ federation अब उनके खिलाफ जा रहा है और नयी टीम से काम नहीं करने की अपील कर रहे है |
इसका कनेक्शन साल 2015 में रिलीज में बनी फिल्म ‘Welcome Back ‘ से जुड़ा हैं। इसको लेकर आरोप लगाए जा रहे है की इस फिल्म में जितने भी तकनीशियन और इसके निर्देशित करने वाले थे उनका आज तक भी कुछ अमाउंट रिलीज़ नहीं किया है | इस अमाउंट की राशि लगभग ४ करोड़ बताई जा रही है जिसमें ‘Welcome Back ‘ फिल्म के निर्देशक Anis bazmi की भी कुछ पैसे बचे हुए है । आगे बताया गया हे की जब फिल्म रिलीज़ हुई थी तब एडवांस के रूप में दो चेक दिए गए थे इसके फिल्म चलने के बाद भी पैसे नहीं मिले |
तो इसको लेकर पर BN Tiwari ने कहा, ‘जब तक हमारे employees को उनका मेहनत की हुई रकम नहीं मिलती है। कोई भी Technician फिल्म ’Welcome To The Jungle’ में काम नहीं करेगा। और वो आगे के काम को लेकर असहमत है |
उन्होंने आगे कहा की हमने Akshay Kumar जो इस मूवी में वापस जुड़े हे और साथ में सभी actors और फिल्म के निर्देशक Ahmed Khan को भी इस बारे में बता दिया है और हम उनसे request कर रहे हे की वो ‘ Welcome To The Jungle ‘ इसकी शूटिंग रोक दे |